रुड़की के भंगेड़ी गांव में ग्रामीणों ने एक बार फिर सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं समेत सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों का आक्रोश सेना के उन अफसरों के खिलाफ है जो सड़क निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। दरअसल, ये विवाद खंजरपुर से होकर गुज़रने वाले भंगेड़ी गांव के रास्ते को लेकर है। ग्रामीणों का आरोप है कि आर्मी के अधिकारी उनके गांव आने-जाने के सारे रास्ते बंद करना चाहते हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। तमाम प्रसायों के बाद ग्रामीणों के लिए सड़क का निर्माण शुरू हुआ था लेकिन सेना ने जमीन पर दावा करते हुए इस निर्माण को रुकवा दिया जिसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर सड़क पर उतर आए। भारी विरोध के बीच पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालना पड़ा।
इलाके के लोग लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं। खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रसायों से सड़क निर्माण का बजट जारी हुआ। सड़क निर्माण शुरू ही हुआ था कि जमीन विवाद गरमा गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों की सेना के अफसरों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। इस बीच विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे उन्होंने सेना के अफसरों से बात कर मसले को हल करने की कोशिश की।
आपको बता दें कि भंगेडी गांव के मुख्य मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों और सेना के बीच लंबे समय से विवाद चलाता आ रहा है। करीब तीन साल पहले भी सड़क बनाने के लिए मंडी समिति ने बजट पास किया था लेकिन सेना ने अपनी जमीन बताते हुए सड़क निर्माण रुकवा दिया था। उस वक्त ग्रामीणों और सेना के अधिकारियों में नोकझोंक हुई थी जिसके बाद आला अफसरों और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया था। इस बार भी हालात पहले जैसे हैं। ग्रामीणों ने सेना के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। ये ग्रामीण अब सड़क निर्माण की मांग पर अड़े हैं।