उत्तराखंड के वनभुलपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा के करीब दस दिन बाद लोगों को राहत की खबर मिली है। जिले कि स्थिति को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने शनिवार को एक आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार, बनभूलपुरा के इलाकों में दिन में लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया है। बनभूलपुरा के इलाकों में अब केवल रात में ही कर्फ्यू लगेगा। हालांकि, हिंसा के 100 मीटर के अंदर वाले इलाकों में अभी भी कर्फ्यू लगा रहेगा।
उत्तराखंड़ के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई हिंसा के बाद बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने पूरे नगर में कर्फ्यू लगा दिया था। जैसै-जैसे हालात सुधर रहे है, प्रशासन लोगों को कर्फ्यू में ढ़िल दे रहा है।
इन इलाकों में मिली है छूट
थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गौजाजाली, रेलवे बाजार, एफसीआई गोदाम परिसर में सुबह छह से रात आठ बजे तक कर्फ्यू नहीं रहेगा। इन इलाकों में केवल रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक ही कर्फ्यू रहेगा। जारी आदेश में कहा गया है कि हिंसा के 100 मीटर के इलाकों में लगे कर्फ्यू को अभी नहीं हटाया जाएगा, पर आवश्यक समानों की खरिदीरी के लिए लोग बाहर जा सकते है। यातायात अभी भी बंद ही रहेंगे। केवल छात्रो को ही परिक्षा देने हेतु परिक्षा केन्द्र तक आवागमन करने की इजाज़त मिली है।