District Excise Officer Arrested in Udham Singh Nagar: उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की कवायद तेज हो गई है। राज्य में सरकारी भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर जमकर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं, उधम सिंह नगर में एक के बाद एक भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की धड़पकड़ लगातार जारी है। ताजा मामला जनपद मुख्यालय का है, जहां खटीमा के एक शराब कारोबारी से 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को एंटी करप्शन टीम (विजिलेंस) ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इससे जिला आबकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया।
District Excise Officer Arrested: विजिलेंस की टीम ने बिछाया जाल
बता दें कि उधम सिंह नगर के खटीमा के एक शराब कारोबारी ने पिछले दिनों विजिलेंस से आबकारी अधिकारी की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इस पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाने के बाद जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। भ्रष्ट आबकारी अधिकारी के काशीपुर स्थित आवास पर भी विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने उसकी प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स खंगाले। जिला आबकारी विभाग के कार्यालय पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Hathras Stampede में घायल लोगों से मिले CM योगी, जाना हालचाल
एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय ने लोगों से की खास अपील
बता दें कि एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो इसकी शिकायत तुरंत टोल फ्री नंबर 1064 पर दें। आरोपी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस विभाग तत्काल कड़ी कार्रवाई करेगा। भ्रष्टाचार को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें जो भी लिप्त होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।