Udham Singh Nagar Rain News: उधम सिंह नगर जिले में पिछले 5 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और अब नदी के किनारे रह रहे लोगों के घर तक पानी पहुंच गया है। क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद कल्याणी के किनारे रह रही कई कॉलोनियों में पानी घुस गया है। भारी बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश यदि कुछ घंटे और जारी रही तो वह मुसीबत का सबब बन सकती है। नदी में हुए अतिक्रमण की वजह से ऐसी स्थिति खड़ी हुई है।
पानी में डूबा कॉलोनियों का हिस्सा
रुद्रपुर के आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से यूं तो जनपद की सभी नदियों का जल स्तर बढ़ा है, लेकिन रुद्रपुर की नदियों के समीप भूतबंगला, पहाड़गंज, रम्पुरा, संजयनगर खेड़ा आदि कॉलोनी में निचले स्तर में प्रवेश कर गया है। नदी के किनारे अतिक्रमण कर बने मकानों का चार-चार फिट हिस्सा पानी में डूब गया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र के लोगों की मानें तो यदि बारिश यूं ही जारी रही तो फिर सैकड़ों लोगों को पलायन करना पड़ेगा। नदी के ओवर फ्लो होने के पीछे अतिक्रमण मुख्य वजह बताई जा रही है।
सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश
उधर खटीमा में भी लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, नदियां पूरे शबाब पर है। शहरी क्षेत्रों का बुरा हाल हो गया है। मुख्यमंत्री के आवास क्षेत्र से एक वीडियो समाने आई है। वीडियो में सड़कें नदियों की तरह उफनाई हुई हैं और मकान एक मंजिल तक डूब चुके हैं। मुख्यमंत्री आवास रोड स्थित मयूर कॉलोनी पूरी तरह डूब चुकी है। बताया जा रहा कि पास में ही मौजूद नदी में बाढ़ आने से ऐसी स्थिति खड़ी हुई है। प्रशासन जल निकासी के लिए जुटा हुआ है। जनपद के कई अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे ही हालात बन रहे हैं। जिले के मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया है।
कुमाऊं में बारिश बनी आफत, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा