Kashipur ITI: उत्तराखंड में प्लास्टिक क्षेत्र में भविष्य तराशने वाले युवाओं को लिए खुशखबरी है। छात्र-छात्राओं के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) शानदार अवसर लेकर आया है। काशीपुर आईटीआई उत्तराखंड में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड शुरू करने वाली पहली ITI होगी।
इस क्षेत्र में पानी की टंकी, टोंटी, बोतल, डिस्पोजल प्लेट-ग्लास और डिब्बे आदि प्लास्टिक सामग्री का उत्पादन होता है। इस कार्य के लिए तकनीकी रूप से सशक्त युवाओं की जरूरत होती है। उद्योगों में ऐसे युवाओं की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए ITI में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग नई ट्रेड शुरू होने जा रही है।
तीन महीने पहले ही संस्थान से प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय भेजा गया था। यहां से प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भी भेजा गया। इसके बाद नामित टीम ने इसका पूर्व निरीक्षण कर लिया है। इसको लेकर जैसे ही स्वीकृति मिलेगी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ITI में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड में पहली बार दो यूनिट प्रदेश स्तर पर खुलेगी। रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग नई ट्रेड की शुरूआत होगी। ये दोनों ट्रेड अभी हल्द्वानी और देहरादून में संचालित हो रही है।
इसके अलावा संस्थान में कॉस्मेटोलॉजी में 1, इलेक्ट्रिकल्स में 2, आईसीटीएसएम में 1, फीटर में 2, वेल्डर में 1 यूनिट बढ़ाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है।
ITI में मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, टर्नर, फीटर, मशीनिस्ट, विद्युत कार, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, आईटीएसएम, ट्रैक्टर मैकेनिक, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग ट्रेक्नालॉजी, स्वीइंग टेक्नालॉजी और कोपा संचालित है।
आईटीआई काशीपुर के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग नई ट्रेड शुरू करने समेत 11 यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव निदेशालय भेजा गया है। भारत सरकार की नामित टीम ने पूर्व में निरीक्षण भी कर लिया है। स्वीकृति मिलते ही यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
भाजपा नेता पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप, POCSO एक्ट में मामला हुआ दर्ज