Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी जमकर कहर बरपा रही है। ऐसा लगता है जैसे आसमान से आग बरस रही हो। गर्मी से बच्चों और बुजुर्गों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिससे वे बीमार पड़ रहे हैं। गर्मी बढ़ने से उनके शरीर में पानी की कमी हो जाती है।
बच्चे हो रहे बीमारी का शिकार
इसके अलावा, छोटे बच्चे डिहाईड्रेशन, पेचिस और डायरिया जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कई फूड प्वाइजनिंग का भी शिकार हो रहे हैं। इसे देखते हुए उधम सिंह नगर में अस्पतालों में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। मरीजों के परिजन अस्पताल का चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने लोगों से बिना काम के घर से बाहर न निकलने की अपील की है। डॉक्टरों की मानें तो गर्मी का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखने को मिलता है। इसलिए उन्हें घर से बाहर न निकलने दें। इससे वे हीट वेव से बचेंगे और बीमार नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें:
रेशमकीट पालन से मालामाल हो रहे पहाड़ के किसान, सरकार भी कर रही मदद
पेय पदार्थों का करें सेवन
डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए अधिक से अधिक पेय पदार्थ का सेवन करना चाहिए। इससे पानी की कमी नहीं होगी और बच्चे बीमारियों से बचे रहेंगे।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और नैनीताल जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। विभाग के मुताबिक, मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:
राजस्थान में 50 डिग्री पहुंचा पारा, उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट