PRD Jawan Makes Videos On Duty: किच्छा कोतवाली में तैनात एक पीआरडी महिला कर्मी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ड्यूटी के दौरान यह महिला कर्मी ना सिर्फ वर्दी पहनकर रील बना रही है बल्कि अपने फॉलोवर को गिफ्ट भी बांट रही है। अब जनपद के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
पीआरडी कर्मी किरन जोशी के वीडियो हो रहे वायरल
उत्तराखंड पुलिस विभाग की इंटरनेट मीडिया नीति के अंतर्गत विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया पर मर्यादा तय की गई है। पुलिस की इस नीति के तहत 41 क्रियाकलापों को प्रतिबंधित किया गया है। इस नीति के तहत पुलिस विभाग के कर्मचारी वर्दी में दफ्तर एवं सरकारी वाहनों के साथ अपनी फोटो और रील नहीं बना सकते हैं। लेकिन उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली में तैनात महिला पीआरडी कर्मी किरन जोशी सरकारी आदेशों को दरकिनार करने में लगी हुई हैं।
ऑन ड्यूटी बनातीं है वीडियो
किरन द्वारा ड्यूटी के समय पर ही वर्दी में फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है। फोटो और वीडियो पोस्ट करने की वजह से उनके फॉलोअर भी लगातार बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं किरन अपने फॉलोवर को गिफ्ट भी दे रही हैं।
विभाग कर सकता है कार्रवाई
हालांकि किरन पीआरडी कर्मी है और उसका सीधा पुलिस विभाग से ताल्लुक नहीं है। लेकिन पीआरडी और पुलिस विभाग की ड्रेस एक जैसे होने से लोग किरन की सोशल मीडिया पर हो रही वायरल रीलों को लेकर पुलिस महकमे पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं अब उधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक ने वीडियो को लेकर आगामी कार्रवाई करने की बात कही है।
गर्लफ्रेंड के संग शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर दीपक हुड्डा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी