Udham Singh Nagar Encounter: ऊधमसिंहनगर में वन कर्मियों और तस्करों की मुठभेड़ का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तस्कर वन कर्मियों को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इधर, एसएसपी ने तस्करों की सूचना मिलने के बाद भी लापरवाही बरतने पर गुलरभोज पुलिस चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने वन कर्मियों पर हमला करने के मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।
वन कर्मियों को धमकी देते दिखे तस्कर
गूलरभोज के पीपल पड़ाव जंगल में वन कर्मियों और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ के दो दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन का हाथ तस्करों के गर्दन तक नही पहुंच पाया है, लेकिन इस बीच मुठभेड़ का एक वीडियो और सामने आ गया है, जिसमें तस्कर वन कर्मियों को धमका रहे है। हालांकि जब वन कर्मी उन्हें ललकारते हैं तो वे भागने लगते हैं।
Udham Singh Nagar: वनकर्मियों और तस्करों के बीच मुठभेड़, 4 घायल
गूलरभोज पुलिस चौकी प्रभारी सस्पेंड
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले में गूलरभोज पुलिस चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ मामले में पांच नामजद सहित 14 अभियुक्ंतो के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस की चार टीम अभियुक्तों की तलाश कर रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही है।
चार वर्षीय बच्ची का उसके साथियों ने किया यौन उत्पीड़न, तीनों आरोपी नाबालिग