Rudrapur Nurse Rape Murder Case: रुद्रपुर में एक नर्स के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ जहां कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर रखा है तो वहीं रुद्रपुर में छात्र और छात्राएं नर्स दुष्कर्म हत्याकांड मामले में प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
आज छात्र-छात्राओं ने रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से जुलूस निकाल कर पहले अस्पताल के आगे प्रदर्शन किया। उसके बाद एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की। नर्स हत्याकांड में हुए खुलासे से नाराज परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले की ठीक से तहकीकात नहीं की है।
Kolkata Rape Murder Case: CBI ने पूर्व प्रिंसिपल से कार्यालय में कई घंटे की पूछताछ
पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिजनों और छात्र और छात्राओं ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने पूरे केस को पेश किया है वो पूरी तरह झूठ है। मृतक नर्स जिम जाने वाली लड़की थी और ऐसे में कोई भी उसे आसानी से सड़क से खींच कर झाड़ियों तक अकेला नहीं ले जा सकता।
विरोध कर रही छात्राओं ने कहा कि बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सब एक साथ हैं और सब मिलकर न्याय की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर दोषियों के लिए फांसी की मांग की।
वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार और पुलिस को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कोलकाता रेप कांड के विरोध में मसूरी, उधमसिंह नगर में भी डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार