STF Big Action Against Drugs Smugglers: उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और खटीम पुलिस की टीम ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक किलो 527 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बाजार में इनकी अनुमानित कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने स्मैक बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।
उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उत्तराखंड में पकड़ी गई स्मैक की यह सबसे बड़ी मात्रा है। इससे पहले इतनी स्मैक कभी बरामद नहीं की गई थी। पकड़े गए दोनों तस्कर उधम सिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश से खरीदा था स्मैक
बताया जाता है कि पकड़े गए ड्रग्स तस्करों ने स्मैक को उत्तर प्रदेश से खरीदा था। इसे नेपाल में बेचने की योजना थी।
ड्रग्स तस्करों के पास से तमंचा भी बरामद किया गया है।
रुद्रपुर में नर्स दुष्कर्म हत्या मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
नेपाल में करने वाले स्मैक की सप्लाई
पकड़े गए तस्करों की पहचान हरविंदर सिंह और जसंदीप सिंह के रूप में हुई है। हरविंदर सितारगंज के शक्तिफॉर्म, जबकि जसंदीप सितारगंज के ही जनता फार्म गौरी खेरा का रहने वाला है। जसंदीप सिंह तस्करी के पैसे से अमेरिका जाना चाहता था। दोनों आरोपी पिछले दो साल से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल में सप्लाई किया करते थे।
पहले चेहरे को गैस से जलाया, फिर ऊपर फेंकी खौलती हुई चाय; हैवान पति पर केस दर्ज