Rudrapur News: उत्तराखंड के रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नमाज पढ़ने जा रहे एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक प्रतिबंधित पशु को काटने का विरोध कर रहा था, जिससे गुस्साए लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उस पर चाकू से हमला भी किया। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लंबाखेड़ा गांव का है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम सरफराज अहमद है। उसने बताया कि गांव के रहने वाले 4 लोग खेतों से प्रतिबंधित पशु को पकड़ते हैं और फिर उसको काट देते हैं। गुरुवार की सुबह वह जब नमाज पढ़ने जा रहा था तो चारों लोग एक घर में पशु को काट रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उन्होंने सरफराज पर चाकू से भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके सिर पर गहरी चोट लगी है।
पीड़ित को मिली जान से मारने की धमकी
बताया जाता है कि युवक को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर दे दी है, जिसके आधार पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट की घटना के बाद वह नमाज पढ़ने नहीं जा सका। हमले में उसके कान से खून भी बहने लगा था। रुद्रपुर कुमाऊं मंडल के ऊधम सिंह नगर जिले में स्थित एक नगर है।