Pantnagar Police Station In-charge Rajendra Singh Dangi Suspended: ऊधम सिंह नगर के पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी को एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, विस्तृत विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। एसएसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पद पर रहते हुए किसी अधिकारी / कर्मचारी द्वारा किसी पीड़ित, फरियादी, वादी, प्रतिवादी और महिला के साथ किसी प्रकार की अश्लील हरकतों की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Rajendra Singh Dangi Suspended: कांग्रेस ने की थी मांग
दरअसल, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी की एक युवती के साथ अश्लील बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद अब यह मामला राजनीतिक रूप लेने लगा था। कांग्रेस के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने इस मामले में एसएसपी की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए पंतनगर थाना प्रभारी को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा कायम करने की मांग की थी। वहीं, भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इस मामले में साजिश की आशंका व्यक्त की है।
Rajendra Singh Dangi के Suspend होने की वजह
दरअसल, युवती के परिवार का अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार से विवाद चल रहा था, जिस कारण इस युवती के पिता और बहन को जेल भी जाना पड़ा था। इसी मामले में दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा कायम करने के लिए यह युवती कई बार पंतनगर थाने गई, जहां यह थाना प्रभारी डांगी से मिली। उसके बाद थाना प्रभारी ने युवती से क्या बात की, यह ऑडियो वायरल सुनने से क्लीयर हो रहा है।
डीजीपी ने डीआईजी को दिए जांच के निर्देश
इस मामले में किच्छा विधायक की शिकायत पर डीजीपी अभिनव कुमार ने डीआईजी पी रेणुका को जांच करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद रुद्रपुर की सीओ निहारिका तोमर ने युवती के घर पर पहुंचकर उसके बयान लिए थे, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओ ने एसएसपी से मिलकर जांच की मांग की। उन्होंने इस मामले में साजिश की संभावना व्यक्त की।
एक साल पुराना ऑडियो
दूसरी तरफ, एसएसपी मंजू नाथ टीसी का कहना है कि यह ऑडियो एक साल पुरानी है, जिसे अब वायरल किया गया है।हालांकि, उन्होंने थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कारवाई की बात कही। वहीं, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने इस मामले में एसएसपी मंजू नाथ टीसी की भूमिका पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि एसएसपी कार्यालय के मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप से एक राजनेता की प्रेस कांफ्रेंस की सूचना देना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
पेड़ों पर लगे जाल में फंसने से कई पक्षियों की मौत, हिरासत में आरोपी
क्या युवती को न्याय मिलेगा?
इस मामले के राजनीतिक रंग लेने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या उस युवती को न्याय मिल सकेगा? सीओ निहारिका तोमर द्वारा अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप देने के बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्रवाई शुरू, लोगों ने किया प्रदर्शन