Heavy Rainfall In Udham Singh Nagar: भीषण गर्मी के बाद पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक उत्तराखंड मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। जहां एक ओर बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की है तो वहीं ये बारिश लोगों के लिए एक मुसीबत भी बन रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है तो वहीं मैदानी क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। जिसका नतीजा यह है कि उधम सिंह नगर की विधानसभा बाजपुर के ग्राम झारखंडी हरिपुरा में बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है।
भयंकर बारिश की वजह से गांव को जोड़ने वाला लिंक मार्ग कट गया, जिससे लगभग 35 परिवार फंस गए हैं, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जबकि ये विधानसभा उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और संसदीय क्षेत्र अजय भट्ट का है।
मंगलवार की रात्रि से शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आप तस्वीरों में साफ तौर पर नजारा देख सकते हैं कि किस तरह का मंज़र है। नवीन अनाज मंडी में तौल के लिए लाया गया कई सौ क्विंटल धान और बोरियां पानी में भीग गए। इससे किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ज्ञान विहार में अनाज मंडी में किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। पालिका क्षेत्र के गूलरभोज रोड, आवास विकास मार्केट, सकैनिया रोड आदि कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने पर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने नालियों की सफाई कर पानी की निकासी कराया।