Nurse Murder Case: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या कर देने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार को घेरा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं पर लगातार हो रहे उत्पीड़न और बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ 31 अगस्त को कांग्रेस पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गदरपुर में मृतक नर्स के आवास पर जाकर उनके परिजनों के साथ मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के लिए सरकार पर दबाव डालने का आश्वासन दिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और एनसीआरबी के आंकड़ों में पर्वतीय प्रदेशों में उत्तराखंड महिला अपराधों में नंबर एक पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार महिला अपराध को रोकने में गंभीर नहीं दिख रही है और पुलिस प्रशासन सत्ता के दबाव में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस 31 अगस्त को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी।
गदरपुर पहुंचीं महिला आयोग की अध्यक्ष, मृतक नर्स के परिजनों से की मुलाकात