Uttarakhand Crime : लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होके के साथ ही आदर्श आचार संहिता लग गई है। इसी कारण पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा है। उधम सिंह नगर में मंगलवार को चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी की टीम ने एक तस्कर को पकड़ा। यह तस्कर टैक्सी चलाता है। टैक्सी से पहाड़ के रास्ते चरस लाकर उधम सिंह नगर के शहरों में बेचता था। आरोपी के पास से पांच लाख रुपये कीमत की एक किलो चरस बरामद की गई है।
पुलिस और एसओजी की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम को एक तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस ने नैनीताल निवासी अक्षय प्रसाद की कार की तलाशी ली तो कार से एक किलो चरस बरामद हुई। आरोपी अक्षय यह चरस पहाड़ से लाया था और उधम सिंह नगर के रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर आदि शहरों में सप्लाई करता था। पुलिस अधीक्षक अपराध चंद्र शेखर घोङके ने बताया कि अपराधी टैक्सी चलाता है और टैक्सी की आड़ में मादक पदार्थ की सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख रुपये है।