Nurse Murder Case: गदरपुर की नर्स की हत्या के बाद परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है और कई स्थानों पर धरना प्रदर्शन भी कर चुका है।
आज इसी क्रम में गदरपुर स्थित मृतक नर्स के परिजनों से वार्ता के लिए राज्य महिला आयोग की एक टीम पहुंची। इस टीम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मुकुल चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे।
इस दौरान मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को गदरपुर पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया, जिससे मीडिया कर्मियों में भी पुलिस के खिलाफ रोष है।
उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने फुटेला अस्पताल की पीड़िता नर्स के परिजनों से गदरपुर में मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इसके अलावा आयोग अध्यक्ष ने ग्राम मलसी में पीड़ित बच्चियों के परिजनों से भी मुलाकात कर आरोपी मौलवी को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का आश्वासन दिया।
महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष कुसुम कांडपाल ने बताया कि आज परिजनों से हमने वार्ता की है और हम अपनी एक अलग जांच टीम बनाएंगे। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और मृतक नर्स की हत्या को लेकर हम लोग गंभीर हैं और राज्य सरकार भी इस मामले को लेकर गंभीर है। इस मामले की सही से जांच हो, जिसके लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।
रुद्रपुर पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां नर्स की हत्या की गई थी। आयोग अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर दोनों घटनाओं के दोषियों को सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए। वहीं मृतक नर्स की बहन ने भी महिला आयोग की टीम बनने पर कोई एतराज नहीं जताया और सीबीआई जांच की मांग की।
उत्तराखंड की 4000 महिला अभ्यर्थियों के लिए टाटा समूह में नौकरी की सौगात