Adi Kailash Yatra Pithoragarh News: आदि कैलाश और ओम पर्वत पिथौरागढ़ जिले के धारचूला की व्यास घाटी में स्थित है। दोनों जगह आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस साल 28 हजार से अधिक लोगों ने आदि कैलाश के दर्शन किए हैं।
पीएम मोदी की कैलाश यात्रा का दिखा असर
पिछले साल पीएम मोदी आदि कैलाश यात्रा पर आए थे। उसके बाद से देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आदि कैलाश को देखने आने लगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, आदि कैलाश की यात्रा के लिए प्रतिदिन करीब 300 यात्रियों के इनर लाइन पास बनाए गए। आने वाले समय में भी यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
होटल और वाहन संचालकों का बढ़ा कारोबार
ओम पर्वत और आदि कैलाश के धार्मिक पर्यटन के नए केंद्र बनने से होम स्टे, होटल और वाहन संचालकों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, 5 हजार यात्री पंचाचूली ग्लेशियर के दर्शन कर चुके हैं।