Youth Fallen From Train in Haldwani: आज के युवाओं में रील बनाने का शौक बहुत ज्यादा है। यह एक तरह का नशा बनता जा रहा है। लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। फिर चाहे इसमें वे घायल ही क्यों न हो जाएं। एक ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में सामने आया है, जहां एक युवक रील बनाते समय ट्रेन से कूद गया।
युवक का टूटा हाथ
एक युवक ट्रेन में रील बना रहा था। इसी दौरान उसका मोबाइल नीचे गिर गया। इस पर युवक चलती ट्रेन से कूद गया, जिससे उसका हाथ टूट गया। युवक को घायल अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे सीतापुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।
सीतापुर का रहने वाला है युवक
बताया जाता है कि युवक का नाम शिवम मौर्य है। वह 22 साल का है। शिवम उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बिजरा का रहने वाला है। शिवम गुरुवार सुबह पत्नी और बच्चों के साथ काठगोदाम रेलवे स्टेशन से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन के गेट पर खड़े होकर रील बना रहा था। तभी अचानक उसका मोबाइल ट्रेन से नीचे गिर गया।
हल्द्वानी में व्यापारी खुद हटा लें अतिक्रमण, 101 दुकानों और भवन स्वामियों को मिला नोटिस
सीतापुर किया गया रेफर
मोबाइल को बचाने के लिए शिवम चलती ट्रेन से कूद गया, जिससे उसका हाथ टूट गया। पुलिस ने उसे पहले बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसके अनुरोध पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया। यहां से उसे फिर सीतापुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
कब सुधरेंगे हालात, इलाज के लिए बेटी को पीठ पर रख 22 किमी पैदल लाया पिता
हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश, प्रभावित लोगों को प्रशासन ने बांटी सहायता राशि