Vice President Jagdeep Dhankhar Uttarakhand Visit: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। यहां हल्द्वानी कैंट स्थित हेलीपैड में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने उनका स्वागत और अभिवादन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एडीजी अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।
नीम करौली महाराज के दर्शन करेंगे उपराष्ट्रपति
बता दें कि एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन किए। बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के बाद यहां से वापस आते समय उपराष्ट्रपति गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर कृषि वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वे अपने सरकारी विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।
देहरादून में 43 डिग्री पहुंचा पारा, स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों को दिए ये निर्देश
‘चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलना खुशी का विषय’
इससे पहले, 29 मई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें उनके समाधि स्थल किसान घाट पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना हम सभी के लिए खुशी का विषय है। वे ईमानदारी के प्रतीक थे। उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था।
चरण सिंह के दिल में रहता था किसान और गरीब
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के दिल में किसान, गरीब और गांव का उत्थान रहता था। उनके आदर्शों को आचरण में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उपराष्ट्रपति ने चरण सिंह को ‘भारत मां का महान सपूत’ बताया। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री को इस साल मार्च में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
दुनिया का आखिरी देश… जहां गर्मियों में भी पड़ती है बर्फ, रात होती ही नहीं