Ajay Tamta: केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा रविवार शाम हल्द्वानी पहुंचे। यहां भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में पार्टी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार अजय टम्टा हल्द्वानी पहुंचे। ऐसे में पार्टी द्वारा उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया उनके विभाग से उत्तराखंड के लिए जो भी काम उनके समक्ष आएंगे, उसको पूरा करने का काम किया जाएगा।
कैंची धाम सड़क पर जाम में फंसे Ajay Tamta
दरअसल, अजय टम्टा अल्मोड़ा से हल्द्वानी लौट रहे थे। इस दौरान वे कैंची धाम सड़क पर लगे जाम में घंटों फंसे रहे। कैंची धाम में लगातार लग रहे जाम को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री ने भी स्वीकार किया, क्योंकि वे खुद जाम में फंसे थे। ऐसे में उन्होंने कहा कि कैंची धाम में बाईपास और टनल बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा।
काशीपुर से रामनगर को फोरलेन से जोड़ा जाएगा: अजय टम्टा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ज्योलिकोट, भवाली से लेकर खैरना और पांडुखाल तक सड़क को जोड़कर मानसखंड की प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे, ताकि केदारखंड तक सड़क जुड़ी हो। उन्होंने बताया कि काशीपुर से रामनगर को फोरलेन से जोड़ा जाएगा।
हल्द्वानी में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी; रेलवे ट्रैक भी हुआ बाधित
सड़क सुरक्षा को लेकर मंत्रालय काफी गंभीर है- अजय टम्टा
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि 2 महीने बाद देहरादून से दिल्ली का सफर 2 घंटे में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर मंत्रालय काफी गंभीर है। सड़कें सुरक्षित हों, इसको लेकर उनका मंत्रालय हर संभव प्रयास कर रहा है।
बद्रीनाथ विधानसभा की जनता राजेंद्र भंडारी को देगी जवाब: हल्द्वानी विधायक