Two Gangsters Arrested: एमबी इंटर कॉलेज परिसर में लगे नुमाइश में विगत 20 जुलाई को तलवार और धारदार हथियार से युवक पर हमला करने वाले दो मुख्य आरोपियों को एसओजी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नुमाइश के अंदर पार्किंग के ठेकेदार देवेंद्र बिस्ट और गांधी आश्रम के रहने वाले अजीत सिंह बगड़वाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई और हमलावर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए।
आईटीआई गैंग का करते हैं संचालन (Two Gangsters Arrested)
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और मुख्य आरोपी सिमरनदीप और आशुतोष भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों संगीन किस्म के अपराधी है और दोनों के ऊपर एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी हल्द्वानी में आईटीआई गैंग का संचालन करते हैं।
जेल में तीनों की हुई थी दोस्ती (Two Gangsters Arrested)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों मुख्य आरोपी सिमरनदीप और आशुतोष भंडारी और मुख्य अभियुक्त देवेंद्र बिष्ट, जो की 2022 में जेल में बंद था, ये तीनों आपस में दोस्त हैं। देवेंद्र ने नुमाइश पार्किंग का ठेका ले रखा था। पार्किंग के ठेकेदार देवेंद्र और गांधी आश्रम के रहने वाले अजीत सिंह बगड़वाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देवेंद्र से झगड़ा होते देख सिमरनदीप और आशुतोष ने अजीत सिंह के ऊपर तलवार से हमला कर दिया था। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों पर कई आपराधिक मामले हैं दर्ज (Two Gangsters Arrested)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पर 15 से 20 मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज हैं और आशुतोष किच्छा थाने में हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसके विरुद्ध जनपद उधम सिंह नगर में हत्या का प्रयास लूट-मारपीट, तस्करी आदि के 15 अभियोजन पंजीकृत हैं। वहीं पुलिस ने एसओजी और स्थानीय पुलिस को बधाई दी, वहीं एसएसपी ने साफ तौर पर कहा कि बाहर से आया कोई भी व्यक्ति नैनीताल जिले में अगर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देगा, उसको किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा।
कांवड़ यात्रा में छाए ‘रामलला’, किसी ने बनाया मंदिर तो कहीं महादेव बने राम