Traffic Lights in Haldwani: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के चौराहों पर बिना प्लानिंग के लगाई गईं एक करोड़ से अधिक की ट्रैफिक लाइटें अब पुलिस विभाग और आम आदमी के लिए मुसीबत बन गई हैं। विभाग द्वारा चौराहों पर लगाई गईं लाइटें अब गिरने की स्थिति में आ गई हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
चौराहों पर शोपीस बनकर रह गई हैं ट्रैफिक लाइटें
शहर में एक साल पहले चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगाई गई थीं, लेकिन कुछ दिन बाद ट्रैफिक लाइटों से शहर में जाम की स्थिति बनने लगी। इससे पुलिस ने इन लाइटों को बंद कर दिया। अब ये लाइटें चौराहों पर शोपीस बनकर रह गई हैं।
बता दें कि ट्रैफिक लाइटों के पोल टेढ़े हो चुके हैं। लाइटें पोलों पर झूल रहीं हैं और कभी भी तेज हवाओं के झोकों के चलते किसी भी वाहन या राहगीरों को अपनी चपेट में ले सकती हैं।
पुलिस विभाग को हादसे का इंतजार
लोग टूटी हुई ट्रैफिक लाइटों को हटाने के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन कोई भी इसकी सुध नहीं ले रहा है। शायद पुलिस विभाग को किसी हादसे का इंतजार है।
शादी का झांसा देकर नर्स के साथ किया दुष्कर्म, अब दे रहा धमकी
एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह का कहना है कि ट्रैफिक लाइट मेंटेनेंस का काम एक निजी संस्था के पास है। सड़क चौड़ीकरण होनी है। ऐसे में लाइटों को अन्य जगहों पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया है।