Haldwani News: हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे से हुई मूसलाधार बारिश से आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को काफी नुकसान भी पहुंचा है। बारिश से काठगोदाम क्षेत्र के आमखड़ी नाले की दीवार टूट गई, जिसके चलते आसपास के कई इलाकों में घरों में पानी और कीचड़ घुस गया था। बाद में नगर निगम की टीम ने सफाई कर इसे हटाया था।
मंगलवार देर रात फतेहपुर स्थित 52 डांट के पास नाले में काफी पानी आ गया था। इसी दौरान वहां एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। गनीमत यह रही कि दो लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई।
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है। आमखड़ी नाले की दीवार टूटने से जिन लोगों के घरों में पानी और कीचड़ आया था और उनका जो भी नुकसान हुआ है, ऐसे 100 से अधिक लोगों को प्रशासन ने चिन्हित किया है। सभी को आपदा मद से सहायता राशि दे दी गई है।
बारिश का कहर, नाले में बहने से युवक की मौत; तिनके की तरह बही कार
एसडीएम ने बारिश के दौरान लोगों से अनावश्यक यात्रा ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब नदी-नाले और रपटे तेज रफ्तार में चलते हैं, तब कोई भी अनावश्यक रूप से यात्रा ना करें और उन्हें पार करने की कोशिश ना करें। बारिश के दौरान प्रशासन लोगों की सहयोग के लिए 24 घंटे उपलब्ध है ।
हरिद्वार और अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट किए गए बनभूलपुरा हिंसा के छह आरोपी
टिहरी के घुत्तू देवलिंग में भारी भूस्खलन, कई मवेशी जिंदा दफन
मंगलवार देर रात टिहरी जिले के सीमांत घुत्तू में कुदरत फिर आफत की बारिश ले कर आया। घुत्तू से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया, जिस कारण जगह-जगह पर सड़कें वॉशआउट हो गईं, जबकि कई पुलिया भी आपदा की भेंट चढ़ गईं। घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से गोशाला पर मलबा आ गया, जिस कारण 2 गाय और 6 बछड़े मलबे में दब गए। वहींं, 2 गाय घायल हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। मलबा को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
सड़क पर कूड़ा डालने से फैल रही गंदगी, नगर पालिका खामोश