Diseases In Rainy Season: मानसून के बाद अब संक्रामक बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है, जिससे बरसात के बाद होने वाली बीमारी को रोका जा सके।
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि मानसून के मौसम में कई बीमारियों के पैदा होने का खतरा बना रहता है। इस मौसम में संक्रामक रोग, इसके अलावा डेंगू- मलेरिया जैसी घातक बीमारियां भी सामने आने लगती हैं। जिन जगहों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, उन जगहों में डेंगू के लार्वा पैदा होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है।
इन्हीं सब चीजों के खतरे को देखते हुए जिले के हर निकाय और नगर निगम में दवाओं और कीटनाशक के छिड़काव के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा टास्क फोर्स गठित कर दी गई है, जो लगातार अपना काम कर रही है। सभी निकायों के अलग-अलग वार्डों में फॉगिंग करवाने का भी काम शुरू कर दिया गया है।
अधिकतर इलाकों में डेंगू के लार्वा चेकिंग और सोर्स डिडक्शन का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। हर हॉट स्पॉट पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि डेंगू के लार्वा को नष्ट किया जाय।
इसके अलावा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और बेस अस्पताल में अतिरिक्त डेंगू और मलेरिया वार्ड तैयार किए गए हैं, जिससे कि डेंगू की सामने आने पर उनका उचित उपचार हो सके।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में जहां-जहां डेंगू संभावित क्षेत्र रहे हैं, उन क्षेत्रों का सर्वे कर वहां पर विशेष अभियान चलाकर सैंपलिंग की कार्रवाई की जाए।
Shraddha Kapoor को मिला नया आशियाना, किराया जान चौंक जाएंगे