Rain In Haldwani: उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के साथ जगह-जगह बारिश भी शुरू हो गई है। शनिवार को हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह जल भराव देखे जा रहे हैं।
Rain In Haldwani: सड़कों पर पेड़ गिरने की घटनाएं बढ़ीं
बरसात के दौरान भूस्खलन और सड़कों पर पेड़ गिरने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर काठगोदाम नरीमन चौराहे पर बारिश के चलते आज पाखड़ का एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिसके चलते नैनीताल रोड पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया, जिसके बाद यातायात को डायवर्ट कर दिया गया। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई मौके पर पहुंचे।
Rain In Haldwani: पेड़ को हटाने के लिए बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम
सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाने के लिए अग्निशमन और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम द्वारा 1 घंटे से अधिक समय बाद सड़क पर यातायात बहाल किया गया। मौसम विभाग ने बरसात को लेकर चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
उत्तराखंड सरकार ने श्रीलंका टापू में क्यों बनाया हेलीपैड, क्या हैं इसके मायने?
कमिश्नर दीपक रावत ने क्या कहा?
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि कुमाऊं में बारिश होने के चलते सभी जिलों का अपडेट लगातार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि चंपावत में सड़क बाधित हुई थी, जिसे अब खुलवा दिया गया है। वहीं, सड़क किनारे विशालकाय पेड़ों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विशालकाय पेड़ों को चिन्हित कर उनकी लाफिंग इत्यादि करने की दिशा में काम किया जाए, ताकि अगर पेड़ सड़क पर गिरता भी है तो उससे नुकसान कम हो।
भूस्खलन वाली जगहों पर जेसीबी की तैनाती के आदेश
दीपक रावत ने बताया कि बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि पहाड़ों पर भूस्खलन के जगह को चिन्हित कर वहां पर जेसीबी मशीन को तैनात करें, जिससे कि लैंडस्लाइड के दौरान मलबा हटाकर तुरंत सड़क को सुचारू किया जा सके।
काल बनकर आया सांप, रात 12 बजे भाई-बहन को डसा; दोनों की मौत