Police Arrested 4 Accused For Creating Rucks: शहर के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीब चार-पांच लड़के दो गाड़ियों से हुडदंग करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो मंगलवार रात का है।
हल्द्वानी पुलिस ने वीडियो को मॉनिटर किया और सख्त एक्शन लेते हुए एक स्कॉर्पियो और एक कार को कब्जे में लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी में वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर नैनीताल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए FIR पंजीकृत कर दोनों कारों को कब्जे में लेते हुए कार सवार युवकों को गिरफ्तार किया है।#UttarakhandPolice @nainitalpolice_ pic.twitter.com/3us08ZK5ba
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 28, 2024
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार सवार सड़क पर कार का दरवाजा खोलकर हुड़दंग मचा रहे हैं। यहां तक की कार सवार स्कूटी सवार एक महिला को भी कमेंट कर रहे हैं।
पूरे मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है।
इस मामले में एक महिला की तरफ से तहरीर भी मिला है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार देर रात की है। जहां एक महिला अपने महिला मित्र के साथ स्कूटी से जा रही थी, इस दौरान कार सवार हुड़दंगियों ने सड़क पर अराजकता का माहौल बनाया और महिला पर कमेंट किया।
एएसपी का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है, आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फिल्म ‘मीठी मां कु आशीर्वाद’ एक लड़की की कहानी, जानिए कब होगी रिलीज