Dengue Patient Found In Haldwani: उत्तराखंड में इस मानसून सीजन जमकर बारिश हुई है। बारिश के बाद अब प्रदेश के कई हिस्सों में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में मंगलवार को एक डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं अन्य अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में डेंगू के सात संदिग्ध मरीज भी भर्ती हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग लगातार डेंगू के संदिग्ध इलाकों की मॉनिटरिंग कर रहा है। डेंगू के संदिग्ध मरीज डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच रहे हैं।
वर्तमान में डेंगू के 4 संदिग्ध मरीज मेडिसिन वार्ड में जबकि दो संदिग्ध मरीज बाल रोग विभाग में एडमिट हैं। ये सभी भर्ती मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री बाहरी शहरों से हल्द्वानी आने की बात बताई गई है।
बेस अस्पताल में गौलापार निवासी एक डेंगू पीड़ित का इलाज चल रहा है। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. कमलेश कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इन मरीजों की स्थित सुधर रही है।
जिन मरीजों में डेंगू के लक्षण नजर आते हैं उनका सबसे पहले कार्ड टेस्ट होता है। अगर इस टेस्ट में मरीज पॉजिटिव आता है तो मरीज का इलाज शुरू कर दिया जाता है। अधिकतर विशेषज्ञ कार्ड टेस्ट पर भरोसा करते हैं।
डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा टेस्ट किया जाता है। यदि यह टेस्ट पॉजिटिव आता है तो मरीज को डेंगू पॉजिटिव माना जाता है। एसटीएच में वर्तमान में डेंगू के 6 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। चार डेंगू मरीज मेडिसिन और दो मरीज बाल रोग विभाग में भर्ती हैं। सभी डेंगू रोगियों की हालत ठीक है।
बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रोकी गई, भूस्खलन का खतरा