Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में 59 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में आनी शुरू हो गई हैं। नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां भी आज पहुंच जाएंगी।
स्ट्रांग रूम को किया जाएगा सील
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि पोलिंग पार्टियों का एमबीपीजी स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया है। सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा EVM रिसीव करने के बाद स्ट्रांग रूम को सील किया जाएगा और थ्री लेयर में उसकी सुरक्षा की जाएगी।
शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ मतदान
वंदना सिंह ने बताया कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण, सुरक्षित और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई है। ईवीएम की थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरे से आने जाने वालों की निगरानी भी रखी जाएगी।
ईवीएम की सुरक्षा में तैनात होंगे पैरामिलिट्री फोर्स के जवान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि थ्री लेयर सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं से भी अभी तक पोलिंग गड़बड़ी की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आती है तो उसे पर विचार किया जाएगा।
पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को हुआ मतदान
बता दें कि उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं, जिनके नाम नैनीताल-उधम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार और अल्मोड़ा है। इन सभी सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हुआ। इसके साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई। इस चुनाव में बीजेपी की ओर से अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी शाह, अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत और अजय टम्टा, जबकि कांग्रेस की तरफ से जोत सिंह गुनसोला, प्रदीप टम्टा, वीरेंद्र रावत, प्रकाश जोशी और गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं। सभी की किस्मत का फैसला 4 जून को होगा।