Kumaun Rain Update: कुमाऊं क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं जगह-जगह जल भराव और पहाड़ों पर मलबा आने से सड़क मार्ग भी बाधित हुए हैं। इसके अलावा, भारी बारिश के चलते काशीपुर-लाल कुआं रेलवे ट्रैक पानी से पूरी तरह से डूब चुका है।
Kumaun Rain Update: ट्रेनों पर पड़ा असर
लालकुआं रेलवे स्टेशन और काशीपुर रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में पानी आने से काशीपुर और बरेली मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों पर असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर भारी मात्रा में हो रही बरसात के चलते गौला नदी और नंधौर नदी में भी भारी मात्रा में पानी आया हुआ है।
Kumaun Rain Update: बस्तियों में घुसा पानी
बताया जा रहा है कि टांडा रेंज के जंगलों में भारी मात्रा में हुई बरसात के चलते जंगल का पानी काशीपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए लाल कुआं रेलवे स्टेशन परिसर तक पहुंचा है। यही नहीं, रेलवे ट्रैक का पानी नगीना कॉलोनी की बस्तियों तक पहुंच गया है, जिसके चलते पानी लोगों के घरों में घुस गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर पानी आने से लाल कुआं से चलने वाली कई ट्रेनों पर इसका असर देखा गया है।
हल्द्वानी में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी; रेलवे ट्रैक भी हुआ बाधित
पानी कम होने के बाद होगा ट्रेनों का संचालन
रेलवे ट्रैक पर आए पानी को निकासी के लिए रेलवे के कर्मचारी लगे हुए हैं। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देर में पानी कम हो सकता है। इसके बाद ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। वहीं, बारिश के चलते हल्द्वानी में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। नाली का पानी सड़कों पर चल रहा है। बारिश के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई है। जिला प्रशासन ने बुधवार को नैनीताल जिले के कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
6 स्टेट हाईवे समेत 96 सड़कें बंद
उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण मलबा आने से छह स्टेट हाईवे समेत 96 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें सबसे अधिक 47 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा 24 सड़कों को खोल दिया गया है। हालांकि, अभी भी 72 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने के लिए मशीनरी मौके पर तैनात है।