Kumaon Weather Update: कुमाऊं मंडल में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। यहां मलबे में दबने और नदी-नालों में बहने से 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं, दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। मलबा और बोल्डर आने से कुमाऊं की 185 सड़कों समेत राज्य की 324 सड़कें बंद हो गई हैं।
नहर में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के मंडी के पास एक ऑटो नहर में पलट गया। इससे 27 वर्षीय रवि की मौत हो गई। रवि गौरा पड़ाव के हरिपुर शिवदत्त के रहने वाले थे। वहीं, नहर में गिरे दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
Weather: नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल
इसके अलावा, लोहाघाट के ढोरजा गांव में पेड़ और मलबा गोशाला पर गिर गया। इससे 58 वर्षीय माधवी देवी की मौत हो गई। वहीं, मटियानी गांव के नकेला तोक में मलबे में दबकर 55 वर्षीय शांति देवी की मौत हो गई। इस हादसे में एक छात्र लापता हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन, बद्रीनाथ-यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद
पिथौरागढ़ के गणकोट गांव के सैनपाटा तोक में मकान में मलबा घुस गया। इससे 70 वर्षीय देवकी देवी की मौत हो गई। अल्मोड़ा में भैसियाछाना के थिकलना गांव में गधेरा पार करते 73 वर्षीय बुजुर्ग दान सिंह बह गए, जिससे उनकी मौत हो गई। सितारगंज के कौंधाअशरफ गांव के 38 वर्षीय किसान गुरनाम सिंह कैलाश नदी में बह गए। फिलहाल उनकी तलाश जारी है।
आईटीबीपी के जवान और पोर्टर लापता
इसके अलावा, मुनस्यारी में पेट्रोलिंग पर गए आईटीबीपी के जवान और पोर्टर लापता हो गए हैं। आज हेलिकॉप्टर से उनकी तलाश की जाएगी। अल्मोड़ा में कुटार और पनार नदियों के बीच बने टापू पर दो युवक फंस गए, जिसके बाद देर रात 11 बजे उन्हें सुरक्षित निकाला जा सका।
पांच जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर, चंपावत और नैनीताल में स्कूल आज बंद रहेंगे। वहीं, जिम कार्बेट पार्क में भी सफारी को बंद कर दिया गया है।