Triple Talaq: नैनीताल के हल्द्वानी से एक तीन तलाक का मामला सामने आ रहा है। दहेज में लड़की पक्ष से बुलेट न मिलने पर उसके शौहर ने उसे व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया है।
महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज में बुलेट बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसका खूब उत्पीड़न किया। हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले में पीड़िता के पति समेत सास और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को इंद्रानगर, वनभूलपुरा निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि 23 मई 2022 को उसकी शादी वनभूलपुरा निवासी युवक के साथ हुई थी।
उनके परिवार ने ससुरालियों को अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था।
आरोप है कि उसका पति, सास और दो जेठ उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।पीड़िता ने अपने शौहर पर दहेज के लिए मारपीट करने और अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने जानकारी दी कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति व उसके परिवारवालों के खिलाफ खिलाफ दहेज उत्पीड़न में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग लड़की ने 20 युवकों को किया HIV संक्रमित, ऐसे खुला राज