Heavy rain in Haldwani: नैनीताल के हल्द्वानी जिले में देर रात से सुबह तक हुई भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से सबसे ज्यादा असर लालकुआं में देखने को मिला है। पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बरसात के बाद अब मैदानी क्षेत्रों में भी बरसात ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देर रात हुई भारी बारिश के चलते लालकुआं क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया है।
Heavy rain in Haldwani: पानी में डूबा रेलवे ट्रैक
काशीपुर रेल लाईन की ओर से पानी के जनसैलाब ने रेलवे ट्रैक को भी अपने चपेट में ले लिया, जहां पानी रेलवे ट्रैक के ऊपर से बहने लगा। खड्डी मोहल्ले में भारी पानी आने से लोगों के घरों में रखा राशन और कपड़े आदि सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गए।
गनीमत रही कि बरसात के तेज बहाव में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के घर पानी में डूबे
खड्डी मोहल्ले में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के घर पानी में डूब गए, लेकिन इनकी सुध लेने कोई भी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। देर रात प्रभावित लोगों ने निकटवर्ती गुरूद्वारे में ठहरने को कई बार प्रयास किये, लेकिन सेवादारों द्वारा बिना अनुमति के गुरुद्वारा परिसर में घुसने नहीं दिया गया, जिसके बाद परेशान प्रभावित लोग गुरुद्वारा गेट पर और कुछ लोग रेलवे पटरी के किनारे ही बसेरा बनाकर बरसात से बचते नजर आये।
Photos: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हल्द्वानी-नैनीताल हाइवे पर गिरा पेड़
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
अत्यधिक बरसात के पानी से रेलवे पटरियां पूरी तरह से डूब गई, जिससे बरेली की ओर से आने वाली मालगाड़ी ट्रेन को दो किमी वीआईपी गेट के पास एहतियात के तौर पर सुरक्षा की दृष्टि से रोक दिया गया। कुछ देर बाद गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया। फिलहाल, हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उत्तराखंड सरकार ने श्रीलंका टापू में क्यों बनाया हेलीपैड, क्या हैं इसके मायने?