Health Minister Dhan Singh Rawat Surprise Inspection: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी का आज औचक निरीक्षण किया। वहीं अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के साथ डॉक्टर और स्टाफ को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उप जिला चिकित्सालय में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां पर सीटी स्कैन मशीन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में वार्ड ब्वॉय और स्टाफ नियुक्त किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग में पैसों की कोई कमी नहीं -स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए सीएमओ देहरादून को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मसूरी स्वास्थ्य विभाग की मसूरी गन हिल पर काफी जमीन है, जहां पर अंग्रेजों के जमाने का अस्पताल संचालित किया जाता था। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सीएमओ को गन हिल की जमीन को किस तरह उपयोग में लाया जा सकता है, उसके लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा जैसे ही सीएमओ से प्रस्ताव प्राप्त होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पैसों की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी उप चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टरों के आवास बनाए जाने के लिए आग्रह किया था, जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग की जमीन का निरीक्षण किया।
विधायक काजी निजामुद्दीन के विजय जुलूस में हुआ था पथराव, 5 आरोपी गिरफ्तार
मोर्चरी निर्माण के लिए जगह किया जा रहा चिन्हित -स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
अस्पताल के आसपास डॉक्टरों के लिए आवास बनाए जाने को लेकर सीएमओ को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मसूरी में सुगम स्थल पर मोर्चरी के निर्माण को लेकर भी जगह चिन्हित की जा रही है, जगह मिलते ही मोर्चरी का निर्माण करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभागों को 1500 वार्ड ब्वॉय नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मसूरी में पर्यटक काफी संख्या में आते हैं और सरकार की इच्छा है कि मसूरी में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले और कोई भी मरीज देहरादून रेफर ना हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मसूरी उप जिला चिकित्सालय को लेकर दीर्घकालिक प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार -स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। उनके द्वारा सभी जिलाधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं सभी जिला अस्पताल और उप जिला अस्पताल में अलग से डेंगू के लिए वार्ड स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि डेंगू के मरीज को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी ऐडेड कॉलेज का प्रांतीयकरण न किया जाए, अगर किसी कॉलेज का मैनेजमेंट चाहता है कि प्राधिकरण हो तो सरकार उसके लिए विचार कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर ब्लॉक में कॉलेज खोल दिए गए हैं और पहली बार लोगों ने देखा होगा कि इस सरकार में छात्र-छात्राओं को सीटों की दिक्कत नहीं हुई है, पहले इसको लेकर बहुत सारे छात्र आंदोलन होते थे। उन्होंने कहा कि कॉलेज के सत्र नियमित हो गए हैं, रिजल्ट भी समय से आ रहे हैं और क्लास भी समय से शुरू हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि इस महीने सभी 25-25 पेड़ अपने कॉलेज परिसर में लगाएं।
Uttarakhand: भयंकर गर्मी के बाद बारिश ने बनाया रिकॉर्ड, जलवायु परिवर्तन ने बढ़ाई चिंता