Guldar Attack In Haldwani: हल्द्वानी के रामनगर के ग्राम चोरपानी में सती कॉलोनी के पास बगीचे के किनारे रहने वाले एक किशोर पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, किशोर के बड़े भाई ने साहस का परिचय दिया। उसने गुलदार के मुंह में फंसे अपने भाई की टांग को देखकर गुलदार के सिर पर डंडे से कई वार किया और उसे भगा दिया। इससे नाबालिग अपने बड़े भाई की बहादुरी से गुलदार का शिकार होने से बच गया।
बता दें कि गुलदार के हमले में घायल 9 वर्षीय जयवीर का परिवार किसी काम से बाहर गया था। घर पर जयवीर और उसका बड़ा भाई 12 वर्षीय देव कुमार ही थे।
कुत्ते को बचाने गए जयवीर पर गुलदार ने किया हमला
देव ने बताया कि जब उसका छोटा भाई घर के बाहर की लाइट जलाने अपनी झोपड़ी पर पहुंचा तो झोपड़ी के बाहर खाट के नीचे बंधे उनके पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला कर दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर जयवीर जैसे ही गुलदार के चंगुल से अपने कुत्ते को बचाने के लिए उसे खोलने का प्रयास किया, तभी गुलदार ने जयवीर पर हमला बोल दिया।
Nainital News: रामनगर में शादी का झांसा देकर दो युवतियों से दुष्कर्म, केस दर्ज
जयवीर ने जैसे ही शोर मचाया तो घर में मौजूद उसका देव बाहर आया। उसने देखा कि उसके भाई की टांग को गुलदार अपने मुंह में दबा रखा है। इस पर देव ने हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए घर के अंदर से डंडा लाकर गुलदार के सिर पर कई वार किए। इससे गुलदार उसके भाई को घायल कर बगीचे की ओर भाग गया।
प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को मिली छुट्टी
गुलदार के हमले में घायल जयवीर के हाथ और पैरों में नाखूनों से गहरे घाव बन गए, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोर को छुट्टी दे दी।
नैनीताल के इस ब्लॉक में सबसे कम पैदा हुईं बेटियां, कौन है टॉप पर?
बता दें कि इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। लोग देव की अपने भाई की जान बचाने को लेकर जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।