Haldwani News: नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं कई जगह पर आपदा जैसी स्थिति बन गई है। काठगोदाम स्थित देवखड़ी नाले के टूट जाने से जहां कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई, वहीं करीब 100 से अधिक घरों में मलबा घुस गया है।
मंगलवार देर शाम हुई बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। कोटाबाग में शवघाट नाले में अचानक पानी आने से एक युवक बह गया, जबकि दो युवक जान जान बचाने में कामयाब हुए।
नाले में मिला युवक का शव
कालाढूंगी पुलिस ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया, जिसमें नाले में 200 मीटर दूर 24 वर्षीय युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उत्तराखंड विधानसभा का मानसूत्र आज से, छावनी में बदला भराड़ीसैंण
तिनके की तरह बही कार
फतेहपुर के पास रात को नाले में एक कार तिनके की तरह बह गई। बताया जा रहा है कि कार में तीन युवक सवार थे, जो कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। उन्होंने अपनी कार से नाले को पार करने की कोशिश की। इस दौरान कार बीच नाले में बंद हो गई, जिसके चलते कार नाले में बह गई।
बारिश से नैनीताल सिंचाई विभाग को हुआ 55 करोड़ का नुकसान
किसी तरह से तीन युवकों ने कार से उतरकर अपनी जान बचाई। लोग युवकों को नाले को पार नहीं करने की हिदायत भी दे रहे थे, लेकिन कार चालक जबरदस्ती नाले को पार करने की कोशिश करने लगा था।