Haldwani News: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रासिंग के पास मजार से लगे झुग्गी झोपड़ियों में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। इससे दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग किन वजहों से लगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
चिराग अली शाह दरगाह के नजदीक झोपड़ियों में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे क्रॉसिंग के पास चिराग अली शाह दरगाह के नजदीक स्थित झोपड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे मंजर बेहद भयावह हो गया। आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे हल्द्वानी विधायक
मौके पर अग्निशमन विभाग के दस्ते के अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। आग किन कारणों से लगी, इसका पता लगाया जा रहा है। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी। लोग-इधर उधर भागने लगे थे।
झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामान जलकर खाक
अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामान जलकर खाक हो गए हैं।
आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहा जिला प्रशासन
अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह तो गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आसपास की और झोपड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं।