Haldwani Fire Case: नैनीताल रोड स्थित मंगलपड़ाव ईदगाह के पास एक बिरयानी की दुकान में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने बगल में स्थित एक अन्य दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जबकि सड़क के किनारे खड़े एक सब्जी का ठेला भी जलकर खाक हो गया। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
Haldwani Fire Case: गैस लीकेज की वजह से लगी आग
मंगलपड़ाव क्षेत्र में मंडी के पास ईदगाह रोड पर जुबैर नामक व्यक्ति की उत्तराखंड बिरयानी के नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम बिरयानी बनाने के दौरान गैस लीकेज होने की वजह से आग भड़क गई. जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने बगल में ही स्थित फारूख ट्रेडर्स की डिस्पोजल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
Haldwani Fire Case: फल का ठेला भी जलकर खाक
दुकान में आग लगती देख सब्जी मंडी से भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझती, तब तक लियाज नामक व्यक्ति का फल का ठेला आग में स्वाहा हो चुका था। गनीमत रही कि लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी।
Haldwani: ऑटो चालक ने किशोरी से किया दुष्कर्म, छात्र-छात्राओं ने थाने में किया प्रदर्शन
हजारों रुपये का हुआ नुकसान
आग से फारूख ट्रेडर्स की दुकान को 30 हजार रुपए, जबकि ठेला कारोबारी लियाज को करीब 12 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी, लेकिन गाड़ी आने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया।