Devkhadi Drain: हल्द्वानी और उसके आसपास हुई मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के सभी नाले पूरी तरह से उफान पर चल रहे हैं। देवखड़ी नाला भी बारिश में अपने उफान पर आ गया है। ऐसे में एक स्विफ्ट कार चालक तेजी से देवखड़ी नाले से गुजर रहा था। अचानक पानी का बहाव तेज होने से कार नाले में फंस गई और बहने लगी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
महिला ने बच्ची को कार से निकाला बाहर
कार में एक छोटी बच्ची और उसके माता-पिता बैठे थे। इसी बीच देवखड़ी नाले के पास दुकान के पास खड़े एक व्यक्ति और महिला ने यह देख लिया। महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए बच्ची को अपने गोद में लेकर सुरक्षित कार से बाहर निकाला। वहीं अन्य लोग भी सुरक्षित बाहर निकल गए। यदि थोड़ी देर और होती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
बड़े भाई ने दिखाई बहादुरी, गुलदार के मुंह में फंसे मासूम को बचाया
प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से बरसात के दौरान नदी-नालों को पार न करने की अपील करता आ रहा है। इसके बावजूद लोग नदी-नालों को पार करते हैं और बड़ी घटना को दावत देते हैं। बरसात के दौरान नदी-नाले उफान पर होते हैं।
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 9 सितंबर को कांग्रेस DM कार्यालय का करेगी घेराव