Haldwani Irrigation Department : पिछले दिनों हुई भारी बारिश और नैनीताल जिले के तपोवन क्षेत्र के बादल फटने से हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में भारी तबाही हुई थी। ऐसे में भारी बारिश और बादल फटने से सबसे अधिक जल संस्थान को नुकसान उठाना पड़ा। बारिश से संस्थान की 60 योजनाओं को नुकसान पहुंचा है।
अधीक्षण अभियंता, जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि बारिश और बादल फटने से हुए नुकसान के चलते सिंचाई विभाग की एक करोड़ 37 लाख रुपये की 60 योजनाओं को नुकसान पहुंचा है। जिन जगहों पर नुकसान हुआ है, वहां पर लोगों को पीने के पानी को सुचारू करने के लिए अस्थाई रूप से व्यवस्था कर दी गई है।
अधीक्षण अभियंता ने कहा कि प्रारंभिक जांच कराई गई है, जिसमें सामने आया है कि 60 योजनाओं को नुकसान पहुंचा है, जबकि अभी भी नुकसान के सर्वे का काम चल रहा है। इन सभी योजनाओं में अस्थाई रूप से पेयजल व्यवस्था को चालू कर दिया गया है।
पाइपलाइन को सबसे अधिक नुकसान
विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि पहाड़ों पर गदेरों के किनारे डाले गए पाइपलाइन को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा, पहाड़ों से निकलने वाले पानी के स्रोत को भी नुकसान पहुंचा है। पाइपलाइन को स्थाई रूप से चालू कर दिया गया है लेकिन स्रोत को सुचारू करने का कार्य चल रहा है।
पेयजल कनेक्शन हुए क्षतिग्रस्त
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कई जगह पर देखा गया है कि लोगों के घरों में जाने वाले पेयजल कनेक्शन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। यहां विभाग द्वारा अपने स्तर से इस कनेक्शन को जोड़ने का काम किया गया है।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि करीब 25 लाख रुपये की लागत से इन योजनाओं को अस्थाई रूप से शुरू कर दिया गया है, लेकिन शासन से बजट की डिमांड की गई है। बजट मिलने पर इन सभी योजनाओं को स्थाई रूप से तैयार किया जाएगा, जिससे भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश, प्रभावित लोगों को प्रशासन ने बांटी सहायता राशि