Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे चोर गैंग का खुलासा किया है, जिसमें सास-बहू के साथ बेटा भी शामिल है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) नितिन लोहानी ने बताया कि हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में महिलाओं के पर्स और सामान चोरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। एक महिला ने कोतवाली में आकर तहरीर दी थी कि बाजार में कपड़े खरीदने के दौरान उसका पर्स चोरी कर लिया गया।
सीसीटीवी में पकड़ी गई चोरी
सीओ के मुताबिक, महिला ने बताया कि पर्स में एक जोड़ी सोने के झुमके, एक चांदी की पायल और 7000 रुपये थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी में तीन लोग चोरी करते हुए पकड़े गए।
टांडा जंगल से गिरफ्तार हुए पति-पत्नी
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आस-पास पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोरी करने में संलिप्त पति-पत्नी को टांडा जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वे हल्द्वानी में फिर से चोरी करने आ रहे थे। उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण और नगदी बरामद की गई। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
चोरी करने का तरीका
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चोर शातिर प्रवृत्ति के हैं। ये उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। चोरों में मां-बेटा और पत्नी शामिल हैं। ये तीनों होन्डा सिटी कार से हल्द्वानी आते हैं। फिर कार को बरेली रोड पर खड़ी कर सास-बहू बाजार में लोगों की जेब काटने और टप्पेबाजी करने के काम में जुट जाते हैं, जबकि बेटा गाड़ी चलाकर लेकर आता है। यही नहीं, एक चोरी करने के बाद दूसरी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दूसरी बार कपड़े बदलने के लिए कार में जाकर कपड़े बदलकर फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
फरार सास की खोज में जुटी पुलिस
पकड़े गए पति-पत्नी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं, जिनका नाम वसीम (30) और आसिया (25) है। आरोपियों के खिलाफ मुरादाबाद में चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, इनका ठिकाना दिल्ली में भी है। वहां भी ये चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। चोरी के मामले में सास अभी फरार चल रही है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।