Haldwani Crime News: हल्द्वानी की बनभूलपुरा थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 12 चोरी की बाइकों को बरामद किया है
बरामद की गई सभी बाइक हल्द्वानी और उसके आसपास की क्षेत्र से चोरी की गई थी। पकड़ा गया गैंग अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं।
एसएसपी ने किया खुलासा
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं थीं, जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने सीसीटीवी कैमरे सर्विलांस और मुखबिर के आधार पर 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 12 बाइक हल्द्वानी के गौलापार के जंगलों से बरामद किया गया है।
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, 4855 पदों पर होने जा रही भर्ती
एसएसपी के मुताबिक, पकड़े गए एक व्यक्ति का नाम कुबेर सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल, सलीम निवासी ऊधमसिंहनगर, ओम शर्मा निवासी गाजियाबाद, ध्रुव शर्मा निवासी उधम सिंह नगर, रवि सिंह निवासी सुभाष नगर (बरेली) और संदीप मौर्य निवासी ऊधमसिंहनगर है। ये सभी आरोपी ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य हैं। ये बाइक की चोरी कर बाहर बेचने का काम करते हैं।
लुटेरी दुल्हन का पति गैंग का सरगना
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि गैंग का सरगना संदीप मौर्य के ऊपर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी संदीप मौर्य ने लुटेरी दुल्हन से शादी किया था। लुटेरी दुल्हन का शिकार होकर संदीप मौर्य ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना बन गया। संदीप की पत्नी वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की जेल में बंद है।
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल ने ढाई हजार रुपए का इनाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।