Delhi Coaching Centre Accident: दिल्ली कोचिंग हादसे से उत्तराखंड के अधिकारियों ने बड़ा सबक लिया है। यही वजह है कि जांच में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर हल्द्वानी के 6 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया। वहीं, 10 कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किया गया है। सभी पर निलंबन की तलवार लटक रही है।
कोचिंग सेंटर संचालकों ने मांगा समय
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 10 कोचिंग सेंटरों के संचालकों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए समय मांगा है। उन्होंने फायर सेफ्टी व ऊर्जा निगम की एनओसी के लिए आवेदन किया है।
27 जुलाई को दिल्ली में 3 छात्रों की हुई मौत
इससे पहले, 27 जुलाई को दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था, जिसकी वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई। इस मामले के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर एक अगस्त को हल्द्वानी में प्रशासन की टीम ने सभी कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए छापेमारी अभियान चलाया।
16 कोचिंग सेंटरों की हुई जांच
अभियान के दौान 16 कोचिंग सेंटरों की जांच की गई, जिसमें गंभीर अनियमितता मिलने पर छह कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया। वहीं, 10 कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किया गया।
गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान गौला नदी में बहा व्यक्ति, जल पुलिस ने बचाई जान
अगर किसी कोचिंग सेंटर को फायर और ऊर्जा निगम की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छह सेंटरों पर ताला लटक चुका है।
सुनो, सुनो…, दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा के घर ढोल लेकर पहुंची पुलिस
जिन कोचिंग सेंटरों को सील किया गया है, उनमें एडी स्किल डेवलमेंट सेंटर साईं कॉम्प्लेक्स मुखानी, स्कॉलर्स क्वैस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट देवलचौड़, विंड टेक्नोलॉजी कम्यूटर एकेडमी, शिक्षा कोचिंग सेंटर, मैथ्स फॉर करियर कपिल कॉम्प्लेक्स मुखानी और यूवी कोचिंग इंस्टीट्यूट शामिल हैं। इन कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी के दौरान बिजली, ड्रेनेज सिस्टम, फायर सेफ्टी, वेंटिलेशन, रोशनी और बेसमेंट में उचित व्यवस्था नहीं पाई गई।