श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

वन तस्करों ने वन विभाग की गश्ती वाहन को मारी टक्कर, दो तस्कर गिरफ्तार

तराई केंद्रीय वन प्रभाग में वन तस्करों को वन विभाग का बिल्कुल भी भय नहीं है। वन तस्करों ने वन विभाग को चुनौती देते हुए भारी मात्रा में खैर की लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। वन विभाग ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Two Forest Smugglers Arrested

Two Forest Smugglers Arrested: तराई केंद्रीय वन प्रभाग में वन तस्करों के हौसले बुलंद हैं। वन तस्करों ने वन विभाग को चुनौती देते हुए खैर के पेड़ को काटकर उनकी तस्करी कर रहे थे, लेकिन वन विभाग ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज अंतर्गत देर रात वन तस्कर खैर की लकड़ी काटकर ले जा रहे थे। इस दौरान वन विभाग की गश्ती टीम ने जंगल से पिकअप वाहन से लकड़ी ले जाते हुए रोकने की कोशिश की। तभी वन तस्करों ने पिकअप गाड़ी से वन विभाग की गश्ती गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

वन तस्करों के टक्कर से तीन वन कर्मी घायल हुए हैं। इस दौरान वन विभाग की टीम ने मौके पर दो तस्करों को धर दबोचा, जबकि चार तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। घटना में डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला, सहित तीन वनकर्मी घायल हुए हैं।

वन क्षेत्राधिकारी टांडा रेंज रूपनारायण गौतम ने बताया कि डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला देर रात वन कर्मियों के साथ निजी गाड़ी से टांडा रेंज में गश्त कर रहे थे।

इस दौरान हल्द्वानी-रुद्रपुर के टांडा रोड पर जंगल किनारे तस्कर बेशकीमती खैर की लकड़ी को पिकअप गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे। जब वन विभाग ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्करों ने पिकअप गाड़ी से गश्ती दल की गाड़ी को टक्कर मार दी।

इस घटना में तीन वन कर्मी घायल हुए हैं। इस दौरान मौके पर लखविंदर सिंह और किशन विश्वास निवासी दिनेशपुर दो तस्करों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा, जबकि मौके से चार तस्कर भागने में कामयाब हुए।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सोनू निवासी गदरपुर का नाम मुख्य तस्कर के रूप में सामने आ रहा है जिसकी तलाश जारी है।

गौरतलब है कि एक माह पहले भी तराई केंद्रीय वन प्रभाग अंतर्गत लकड़ी तस्करों और वनकर्मियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई थी। जिसमें गोली लगने से रेंजर सहित कई वन कर्मी घायल हुए थे।

एक बार फिर से वन तस्करों ने वन विभाग को चुनौती दी है। वन विभाग में मौके पर एक पिकअप वाहन सहित लाखों रुपए की खैर की लकड़ी बरामद की है।

5 युवाओं का बड़ा कारनामा, 78 KM पैदल ट्रैक की खोजकर चोपता से पहुंचे मदमहेश्वर


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

haryana election 2024 | wrestler vinesh phogat |
ओलंपिक में नहीं तो हरियाणा चुनाव में चला विनेश फोगाट का दांव, बीजेपी को दी मात
uttarakhand cyber attack case | cm pushkar singh dhami |
साइबर अटैक मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अभी भी कुछ वेबसाइट बंद 
old pension | old pension in uttarakhand |
पुरानी पेंशन बहाली की मांग राजा जनक के दरबार में पहुंची, 4 नवंबर को करेंगे सचिवालय का घेराव
Two Forest Smugglers Arrested
वन तस्करों ने वन विभाग की गश्ती वाहन को मारी टक्कर, दो तस्कर गिरफ्तार
rudraprayag news chopta to madmaheshwar
5 युवाओं का बड़ा कारनामा, 78 KM पैदल ट्रैक की खोजकर चोपता से पहुंचे मदमहेश्वर
Women’s T20 World Cup
श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी टीम इंडिया, हरमनप्रीत का खेलना संदिग्ध