Haldwani Forest Department: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद सरकार के निर्देशों पर फिर से अब सरकारी मशीनरी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौलापार स्थित बागजाला क्षेत्र में वन विभाग फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रहा है।
300 घरों को नोटिस जारी
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि बागजाला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, जिसको हटाने के लिए विभाग द्वारा नोटिस की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। करीब 300 कच्चे-पक्के अतिक्रमण है, जिनके द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है चिन्हित और नोटिस के बाद भारतीय वन अधिनियम के तहत अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमणकारियों को दिया जाएगा सुनवाई का मौका
प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों को सुनवाई का मौका दिया जाएगा। सही तथ्य नहीं पाए जाने पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गौलापार क्षेत्र के बागजाला क्षेत्र में करीब 100 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर अतिक्रमण किया गया है, जिसको हटाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बागजाला क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर भी वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। उनको भी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बागजाला क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले वन विभाग ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण को ध्वस्त किया था। ऐसे में एक बार फिर से वन विभाग अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है। अतिक्रमण अभियान के तहत वन विभाग पहले चरण में बागजाला क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है।
मिलिए हल्द्वानी की ‘रबड़ की गुड़िया’ से, जिसने योगासन में जीते कई पुरस्कार