MLA Nizamuddin Victory Procession: रविवार की रात को कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन का विजय जुलूस निकाला गया। पुलिस को इस विजय जुलूस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इस जुलूस में थोड़ी ही देर में पथराव शुरू हो गया। जिन घरों पर पथराव किया गया, उन्होंने मंगलौर कोतवाली में इसकी शिकायत की थी।
आज मंगलौर में कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के निकाले गए विजय जुलूस में उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
हल्द्वानी में पकड़े गए लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो बदमाश, ज्वेलर्स से मांगी थी रंगदारी
काजी निजामुद्दीन की जीत के बाद उनके समर्थकों ने रविवार देर रात को विजय जुलूस निकाला था। जुलूस में भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी। धीरे-धीरे जुलूस आगे बढ़ रहा था, तभी जुलूस के दौरान लोगों के घरों पर पथराव किया जाने लगा। यही नहीं समर्थकों ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की भी की। इस दौरान पुलिस काजी और लोगों के सामने हाथ जोड़ती नजर आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। आज पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।