Congress Will Protest: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नौकरशाही समेत कई मुद्दों को लेकर 9 सितंबर को कांग्रेस पार्टी रुद्रपुर स्थित डीएम कार्यालय का घेराव करेगी। इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को हल्द्वानी में कांग्रेस कमेटी की एक बैठक हुई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उपस्थित हुए।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने नैनीताल जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक भी की, जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक रंजीत रावत समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में लूट, डकैती और महिला अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है। प्रदेश सरकार इन घटनाओं को लेकर गंभीर नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के नेताओं के ऊपर महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़खानी के मामले दर्ज हो रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार भाजपा के नेताओं को बचाने में लगी हुई है। वहीं राज्य में आई आपदा में भी सरकार द्वारा ठीक तरह से काम नहीं किया गया।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि ऐसे कई मामले हैं जिनको लेकर घेराव कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का जो आदेश जारी किया है, उससे प्रदेश में माहौल खराब होगा। यह आदेश समाज को बांटने का काम करेगा, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी के एक नेता पर लाल कुआं में महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगा है। अगर 9 तारीख तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो 10 तारीख से कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
महंत हरिगिरि बोले- अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय को मठाधीश बनाना गलत, जांच बैठाई गई