Congress State Spokesperson Deepak Balutia: नगर निकाय चुनाव नजदीक है। भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चालू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा के कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने हल्द्वानी में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भाजपा विधायक बंशीधर भगत हल्द्वानी क्षेत्र के जवाहर ज्योति दमूवाढूंगा क्षेत्र की जनता को मालिकाना हक दिलाने को लेकर उनकी आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं, जबकि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। उसके बावजूद भी भाजपा के विधायक अपना श्रेय लेने के लिए क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
हाईकोर्ट में विचाराधीन है मामला (Congress State Spokesperson Deepak Balutia)
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक ने कहा कि आखिर जब जवाहर ज्योति दमूवाढूंगा बंदोबस्ती का पूरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है तो फिर कैसे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के दफ्तर में इस मुद्दे को लेकर विधायक ने चर्चा की। जबकि इस मामले की अगली सुनवाई 3 सितम्बर 2024 को कोर्ट में होनी है। जबकि नगर निगम हल्द्वानी को 30 जुलाई को हाईकोर्ट में अपना जवाब देना है।
वोट की राजनीति कर रही भाजपा (Congress State Spokesperson Deepak Balutia)
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि निकाय चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में बीजेपी और विधायक की नजर दमूवाढूंगा के वोटों पर टिकी है, जिसको लेकर कालाढूंगी विधायक ये सब कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने 2016 में एक जियो पास करके जवाहर ज्योति दमूवाढूंगा क्षेत्र को बंदोबस्ती की श्रेणी में लाने की शुरुआत की थी। जिसको प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद रोक लगा दी। अब सिर्फ निकाय चुनाव में यहां के वोट पाने के लिए बीजेपी विधायक ये सब ड्रामा कर रहे है।
मां के लिए श्रवण कुमार बने बदायूं के दो भाई, पालकी में बैठाकर करा रहे चारधाम यात्रा
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अब वह खुद कोर्ट में याचिका दायर किया है, लेकिन सरकार द्वारा कोर्ट में कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते यहां के लोगों को मालिकाना हक मिलने में देरी हो रही है।