Congress Leader Dhirendra Pratap Singh: कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह हल्द्वानी पहुंचे। प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने हल्द्वानी के कांग्रेस स्वराज आश्रम भवन में एक प्रेस वार्ता करते हुए आपदा को लेकर धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और सरकार केवल हेलीकॉप्टर में उड़ रही है। आपदा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, अगर सरकार गंभीर होती तो दोबारा से आपदा में इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।
पुरानी आपदाओं से सरकार ने नहीं लिया सबक- Congress Leader Dhirendra Pratap Singh
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार पुरानी आपदाओं से सबक नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि आपदा के नाम पर मुख्यमंत्री ने केवल 315 करोड़ रुपए का बजट रखा है, जो आपदा के लिए ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शो बाजी के मास्टर हैं। जिस तरह से फिल्मों में अभिनेता राज कपूर शो बाजी करते थे, इसी तरह से मुख्यमंत्री उत्तराखंड के दूसरे शो बाज मास्टर हैं।
लोगों को गुमराह कर रही सरकार- Congress Leader Dhirendra Pratap Singh
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि आपदा के नाम पर प्रदेश सरकार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में भारी संख्या में बाइक सवार यात्रा करने गए थे। आपदा के दौरान घटनास्थल पर डेढ़ सौ से अधिक बाइकें पड़ी हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां पर कितना बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आपदा में 400 से अधिक लोग गायब हैं, लेकिन सरकार आपदा के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है।
सरकार को देना चाहिए जवाब
कांग्रेस नेता ने कहा कि केदारनाथ में एक बार फिर से 2013 की आपदा की पुनरावृत्ति हुई है। इसको लेकर सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर अब कांग्रेस पार्टी विधानसभा से लेकर विधानसभा के बाहर भी सरकार से लड़ाई लड़ेगी।
Kedarnath: रेस्क्यू का आज छठा दिन, सीएम धामी करेंगे स्थलीय निरीक्षण