CM Dhami Visit Haldwani: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हल्द्वानी के लामाचौड़ पहुंचे। हल्द्वानी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से भी बातचीत की।
सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश में सशक्त भू-कानून लाने वाली है और वर्तमान में सरकार द्वारा बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी गई जमीनों के जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम धामी ने कहा कि उनके संज्ञान में यह भी आया है कि जिन प्रयोजनों के लिए उत्तराखंड में भूमि खरीदी गई थी, कई जगहों पर इसका उल्लंघन किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि मेरे द्वारा यह निर्देश दिया गया हैं कि ऐसी सभी भूमि जो नियम संगत नहीं है और नियम कानून का उल्लंघन कर रही है, उन जमीनों को राज्य सरकार में निहित किया जाए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी स्थित आम्रपाली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘अभिनन्दन समारोह-2024’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान सीएम ने विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों को संबोधित भी किया।
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के हित के लिए लगातार फैसले ले रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में सशक्त नकल विरोधी कानून लाया गया, जिसका नतीजा यह है कि उत्तराखंड के सभी परीक्षाओं में सभी जिलों से परीक्षार्थी नौकरियों में जा रहे हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने पिछले 3 सालों में 17000 सरकारी नौकरी दी है, जो उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है।
रतन टाटा की हालत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में किया गया भर्ती