Inspection Of Coaching Centers In Haldwani: दिल्ली की कोचिंग सेंटर में हुई घटना के बाद हल्द्वानी में भी अब कोचिंग सेंटर पर जिला प्रशासन शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने शहर के कई कोचिंग सेंटरों में औचक निरीक्षण किया, जहां खामियां पाए जाने पर आधा दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटरों को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
जांच के दौरान कई कोचिंग सेंटरों में मिली खामियां
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हल्द्वानी के निर्देशों के क्रम में शहर में विभिन्न कॉम्पलेक्सों के बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें से एक दर्जन कोचिंग सेंटरों में निर्मित भवन के सम्बन्ध में कोई भी मानचित्र एवं अन्य अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किए गए। साथ ही मौके पर पार्किंग के सम्बन्ध में कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है। कोचिंग सेन्टरों के प्रबन्धक/स्वामियों के द्वारा जिस भवन में कोचिंग सेन्टर संचालित किए जा रहे हैं, उनके अभिलेख प्रस्तुत न किए जाने के कारण सम्बन्धितों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा फायर ब्रिगेड को भी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
बेसमेंट में मिला ऑफिस कार्यालय (Inspection Of Coaching Centers In Haldwani)
दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद हल्द्वानी जिला प्रशासन शहर में जगह-जगह बने कॉम्प्लेक्स और माल के बेसमेंट का निरीक्षण कर रहे हैं। जिला प्रशासन की कार्रवाई में कई जगहों पर बेसमेंट में ऑफिस कार्यालय पाया गया है, जहां उसको तुरंत हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को भी आदेश दिया गया है कि इनके बेसमेंट सहित कमर्शियल एक्टिविटी और नक्शे की जांच करें।
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की पुष्पवर्षा